Thursday, 14 July 2016

सांसद पटेल ने किया चितलवाना क्षेत्र का दौरा

सांचौर/हाडेचा
क्षेत्रीयसांसद देवजी पटेल ने बुधवार को चितलवाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर स्थानीय लोगों से रूबरू हुए। इस दौरान लोगों ने शिक्षा, पेयजल, चिकित्सा, सड़क आदि समस्याओं से अवगत कराया। सांसद ने दौरे के दौरान बुधवार को हाड़ेचा में निर्मित किसान सेवा केंद्र एवं ग्रामीण गौरव पथ का उद्घाटन किया। इस दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार किसान हित में विभिन्न योजनाएं शुरू की गई हैं। जिसका लाभ किसानों को उठाना चाहिए। इसके बाद सांसद पटेल ने बुधवार को हाड़ेचा का गोलिया हरीपुरा में झुंझार मंदिर की प्रतिष्ठा में भाग लिया। इस मौके होथीगांव महंत संतोषपुरी महाराज, कमापुरा महंत शरणनाथ महाराज, हाड़ेचा महंत कैलाशगिरी महाराज के अलावा जिला प्रमुख डॉ. वन्नेसिंह गोहिल, पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी, चितलवाना प्रधान हनुमानप्रसाद भादू, भाजपा चितलवाना मंडल अध्यक्ष महेंद्रसिंह झाब भी मौजूद थे।












source:Bhaskar

जसाराम ने संभाला डीएसपी का पदभार

सांचौर | अतिरिक्तपुलिस अधिक्षक पद पर बुधवार को जसाराम बॉस ने कार्यभार संभाला। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध को रोकना प्राथमिकता होगी तथा क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के प्रयास किए जाएंगे। जसाराम बॉस के पदभार ग्रहण करने से पहले पुलिसकर्मियों ने उनका स्वागत किया तथा बधाई दी।

source:Bhaskar