Tuesday, 10 May 2016

पोखरण परीक्षण II ने बदली दुनिया की सोच



साल 1998 में 11 मई को भारत ने पोखरण में परमाणु धमाके कर दुनिया को बता दिया था कि उसे हल्‍के में लेने की भूल नहीं की जा सकती है.

1. भारत ने 11 और 13 मई 1998 को राजस्थान के पोखरण रेंज में पांच परमाणु परीक्षण किए. यह दिन प्रौद्योगिकी दिवस के रूप में मनाया जाता है.

2. तीन विस्‍फोट हुए, जिनमें से 11 मई को एक और दूसरा 13 मई को हुआ.

3. इस सफलता के सूत्रधार पूर्व राष्‍ट्रपति अब्‍दुल कलाम और चिदंबरम थे.

4. इस परीक्षण के साथ भारत दुनिया का छठी ताकत बन गया.

5. इस परीक्षण पर देश ने जहां खुशी जाहिर की, वहीं दुनिया के दूसरे मुल्‍कों ने तीखी प्रतिक्रिया दिखाई.

सौजन्‍य: NEWSSFLICKS

No comments:

Post a Comment