Wednesday, 11 May 2016

भूख हड़ताल से महिला की तबीयत बिगड़ी, धरना पांचवे दिन भी जारी


चितलवाना/जालोर

निकटवर्ती सेसावा गांव में नर्मदा नहर परियोजना की भीमगुड़ा वितरीका से हो रहे पानी की रिसाव को लेकर क्षेत्र के सैकड़ों किसान को सेसावा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे 5 दिन हो गये हैं लेकिन सरकार ने अभी तक किसानों की मांगे अभी तक नहीं मानी हैं।

तीन दिन से भुख हड़ताल पर बैठी श्रीमती हीरादेवी की तबीयत बिगड़ गई।
वहीं भुख हड़ताल के आज तीसरे दिन किसानो के समर्थन में नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका साँचोर बीरबलजी बिश्नोई, सेवादल अध्यक्ष सांचोर बाबूलाल गोदारा, वरिष्ठ कांग्रेसी जालाराम बिश्नोई, वकील जालाराम पूनिया सहित धरने पर उपस्थित थे।

और धरने पर SDM और तहसीलदार चितलवाना भी आये लेकिन मजबूर किसानो की मांग अभी तक सरकार ने नहीं मानी। सांचौर विधायक सहित 53 ग्रामीण भूख हड़ताल पर हैं।













No comments:

Post a Comment